चमोली जिले मे बीती रात से ऊचाई वाले इलाके बद्रीनाथ, हेमकुंड, फूलो की घाटी, रूपकुंड, रुद्रनाथ, बेदनी आली बुग्याल सहित कई इलाकों मे बर्फवारी हो रही है l जबकि निचले इलाकों मे हल्की बारिश हो रही है l जिस से तापमान में गिरावट आई है
पहाड़ी इलाको में हुई बर्फ बारी आयी तापमान में भारी गिरावट